छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने किया तितर-बितर
मोहितपुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं।
भगवानपुर, जेएनएन। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहितपुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। दोनों ही पक्षों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की ओर से गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है।
मोहितपुर गांव में शनिवार की शाम को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चली आ रही है। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर राह चलती लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया इस पर दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए, जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर दूर तक दौड़ा लिया। रविवार को दोनों पक्ष थाने में पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। इस मामले में एक पक्ष की ओर से पोपिन, सुमित, नितिन और सुशील के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दूसरे पक्ष की ओर से सुशील ने धर्मपाल एवं पवन के खिलाफ घर में घुसकर मां एवं भतीजे के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।