लिब्बररेडी गांव में सांप्रदायिक तनाव, जमकर चले लाठी-डंडे, आठ लोग घायल
मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में बाइक हटाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। यह गांव पहले भी संवेदनशील रहा है, जहां पिछले साल उपचुनाव के दौरान भी बवाल हुआ था।

कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल।
संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर: कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में घर के बाहर खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद में सांप्रदायिक तनाव हो गया है। यहां पर हिंदू मुस्लिम दोनों आमने-सामने आ गए हैं। जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ है।
जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना फायरिंग की भी आ रही है। हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है। सूचना पाकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बुधवार को गांव के दो समुदाय के लोगों के बीच बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया था। उसे समय तो मामला शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार की देर रात इनमें कहा-सुनी हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों और से लाठी-डंडो के चलने के साथ-साथ पथराव व फायरिंग भी हुई। जिसमें दोनों और से आठ लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाल अमरजीत सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचें और मामले को शांत कराने का प्रयास किया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि झगड़ा हुआ हैं। फायरिंग की पुष्टी नहीं हुई हैं। दोनों पक्षों की और से लगभग आठ लोग घायल हुए हैं।
बताते चलें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का यह गांव बेहद ही संवेदनशील है।
पिछले वर्ष मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव के दौरान भी इस गांव में जमकर बवाल हुआ था। जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में हुई थी। तब से ही इस गांव में हिंदू और मुस्लिम दोनों के बीच में तनाव चल रहा है। बीच-बीच में अक्सर यहां पर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।