Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां गंगा हॉफ मैराथन में सीएम हरीश रावत ने भी लगाई दौड़

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 06:08 AM (IST)

    हरिद्वार में मां गंगा हॉफ मैराथन दौड़ में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने भी हिस्‍सा लिया उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ गंगा के लिए यह एक पहल है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने द्वितीय मां गंगा हॉफ मैराथन दौड़ का रोशनाबाद से शुभारम्भ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा हॉफ मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मां गंगा की सफाई एवं स्वच्छता को फोकस करने हेतु संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया गया है।
    सीएम हरीश रावत ने इस मौके पर प्रतिभागियों के साथ दौड़ भी लगाई। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कहा कि किसी भी देश एवं राज्य की तरक्की तभी संभव है जब लोगों में सामूहिकता की भावना हो और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से कार्य किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गोमुख में ही अटक रही भागीरथी की सांसें, बिखरा पड़ा कचरा
    हॉफ मेराथन दौड़ कलक्ट्रेट चैक रोशनाबाद से प्रारम्भ होकर नवोदय चैक, पी.आर.डी. आफिस, महिन्द्रा तिराहा, श्विालिक नगर, चन्द्राचार्य चैक, देवपुरा चैक, डाम कोठी, अलकनन्दा होटल से होते हुए सी.सी.आर. पर समाप्त हुई।

    पढ़ें: उत्तरकाशी के प्रमुख घाटों को 'नमामि गंगें' में जगह नहीं
    इसमें सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। हॉफ मेराथन दौड़ में प्रथम ग्यारह स्थान प्राप्त करने वाले पुरूषों एवं महिलाओं तथा वैटरन को पुरस्कृत भी किया गया। पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम तीन स्थान पाने करने वाले धावकों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार, पचास हजार की धनराशि प्रदान की गई। जबकि वेटरन को क्रमशः पच्चीस हजार, बीस हजार एवं दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।

    पढ़ें: उत्तरकाशी जनपद में गंगा में डाला जा रहा सड़क निर्माण का मलबा