Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर में सवार होकर आपदा प्रभावित के बीच पहुंचे CM Dhami, कहा - 'प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ट्रैक्टर से गांवों में जाकर जलभराव का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। धामी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा देने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    ट्रैक्टर में सवार होकर आपदा प्रभावित के बीच पहुंचे सीएम धामी। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर। प्रदेश में भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न संकट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम को हरिद्वार जिले के लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर और राफ्ट के जरिए जलभराव से प्रभावित महाराजपुर, गंगदासपुर, पंडितपुरी गांव में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है।

    हम हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएंगे और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव मदद दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने लक्सर क्षेत्र के कई गांवों में जाकर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे पुल और पानी से घिरे घरों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवा और स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। किसानों को हुई फसल क्षति का त्वरित आकलन कर मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

    आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस मौके पर लक्सर के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दायित्वधारी विनय रोहिला, श्यामवीर सैनी, जयपाल चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner