27 को दिनभर बंद रहेगा बहादरपुर रेलवे फाटक
लक्सर लक्सर-हरिद्वार रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के चलते लक्सर-ऐथल स्टेशन के बीच बहादरपु
लक्सर: लक्सर-हरिद्वार रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के चलते लक्सर-ऐथल स्टेशन के बीच बहादरपुर रेलवे फाटक 27 जून को बंद रहेगा। रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर स्थानीय प्रशासन से सहायता मांगी गई है। रेलवे के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा, जिससे फाटक बंद रहेगा। लक्सर-रुड़की मार्ग पर पड़ने वाले बहादरपुर रेलवे फाटक से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। अब इन वाहनों को लक्सर से आरओबी होते हुए निकाला जाएगा। स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। (संसू)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।