Clean Ganga Mission: स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन ने नदियों के लिए मंजूर किए सात प्रोजेक्ट, अब गोमती भी होगी साफ
स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन ने नदियों के प्रदूषण की रोकथाम के लिए सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें बंगाल में दो और उत्तराखंड में दो एसटीपी प्लांट की स्थापना शामिल है। मिशन की कार्यकारी परिषद ने बंगाल के कृष्णानगर में जलंगी नदी में जा रहे दूषित जल के शोधन के लिए 13.8 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन ने नदियों के प्रदूषण की रोकथाम के लिए सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें बंगाल में दो और उत्तराखंड में दो एसटीपी प्लांट की स्थापना शामिल है। मिशन की कार्यकारी परिषद ने बंगाल के कृष्णानगर में जलंगी नदी में जा रहे दूषित जल के शोधन के लिए 13.8 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी।
वहीं, बांसबेरिया नगर निकाय में 15 केएलडी क्षमता वाला स्लज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं में सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित एसटीपी हरिद्वार के बहाद्राबाद में स्थापित किया जाएगा।
गोमती नदी को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए होगा काम
इसके अलावा मिशन ने गंगा टास्क फोर्स को भी विस्तार देने का फैसला किया है। यह टास्क फोर्स गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए आगे भी काम करता रहेगा। इसके साथ ही जीटीएफ में एक कंपनी टेरीटोरियल आर्मी की स्थापना को भी मंजूरी दी गई है। यह टेरीटोरियल आर्मी गंगा की सहायक नदी गोमती को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए काम करेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 134.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
गंगा टास्क फोर्स के काम
गंगा टास्क फोर्स के बुनियादी कार्यों में वनीकरण, जैव विविधता के नजरिये से संवेदनशील नदी क्षेत्रों की निगरानी, तटों पर लगातार निगाह रखना, घाटों की निगरानी, प्रदूषण के स्तर को लगातार जांचना और लोगों में जागरूकता पैदा करने के उपाय करना शामिल है। मिशन ने गंगा में मछलियों की संख्या बढ़ाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट के कार्यकाल को भी बढ़ा दिया है।
इसके साथ ही मिशन ने उत्तराखंड में ही ढालवाला में गंगा वाटिका पार्क विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है।
ये भी पढ़ें: थल सेनाध्यक्ष बोले- हर हालात में शांति के लिए प्रतिबद्ध इंडियन आर्मी: कहा- कुमाऊं रेजिमेंट कर रहा बेहतरीन काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।