Roorkee: खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग का मामला, चैंपियन समेत पांच पर आरोप पत्र दाखिल
रूड़की में गणतंत्र दिवस पर खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह मामला 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के आवास पर हुई फायरिंग से जुड़ा है जिसके बाद पुलिस ने चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले पर सख्त टिप्पणी की थी।

केके शर्मा, रुड़की। गणतंत्र दिवस पर खानपुर विधायक के आवास पर कई राउंड फायरिंग कर दशहत मचाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिये हैं। इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। वहीं पूर्व विधायक की तरफ से दर्ज कराये गये मुकदमे की जांच अभी जारी है।
रुड़की क्षेत्र के खानपुर सभा से वर्ष 2022 में भाजपा प्रत्याशी तथा चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपिंयन को निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए उमेश कुमार ने पराजित किया था। इसके बाद से दोनों के बीच अदावत चल रही है। 25 जनवरी 2025 को इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इससे गुस्सायें विधायक उमेश कुमार रात के समय ही लंढौरा स्थित राजमहल और फिर रुड़की गंगनहर पटरी स्थित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियाें को पिस्टल दिखाकर आतंकित कर धमकी दी थी। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था।
इससे गुस्सायें पूर्व विधायक चैंपियन अगले दिन 26 जनवरी की शाम तीन बजे पांच- छह गाडियाें में समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के आवास में पहुंचे थे। यहां पर इन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दहशत मचा दी थी। विरोध करने पर विधायक उमेश के एक समर्थक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद चैपियन का काफिला वहां से फरार हो गया था।
इससे आक्रोशित होकर विधायक उमेश कुमार पुलिस की मौजूदगी में लाइसेंसी पिस्टल लेकर पैदल ही करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित चैंपियन के आवास की तरफ दौड़ पड़े थे। किसी तरह से उन्हें काबू किया गया था। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के बाद ही पूर्व विधायक चैंपियन और उनके चार समर्थकों को देहरादून नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर हथियार बरामद किये थे।
वहीं पुलिस ने रानी देवयानी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विधायक उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन विधायक को जमानत मिल गई थी जबकि चैंपियन को अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिये थे। करीब 50 दिन के बाद पूर्व विधायक चैंपियन को जमानत मिली थी। इस मामले की जांच सीओ नरेंद्र पंत कर रहे थे।
इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने विधायक उमेश कुमार की तरफ से दर्ज कराये गये मुकदमे में पूर्व विधायक चैंपियन समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं पूर्व विधायक की पत्नी रानी देवयानी की तरफ से विधायक उमेश कुमार पर दर्ज कराये गये मुकदमे की जांच अभी जारी है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव समेत अन्य पर आरोप पत्र दाखिल किये जाने की पुष्टि की है।
उच्च न्यायालय ने की थी तल्ख टिप्पणी
रुड़की: इस मामले में उच्च न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी की थी। साथ ही इस मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारियों कराने के आदेश भी दिये थे। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही इस मामले की जांच सीओ नरेंद्र पंत को दी गई थी। इनसे पहले इस मामले की जांच कोतवाली के तत्कालीन वरिष्ठ उप निरीक्षक धमेंद्र राठी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।