चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की बड़ी सौगात, स्टूडेंट्स को देगी 250 करोड़ की स्कॉलर्शिप
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सालाना 250 करोड़ रुपये की स्कालरशिप की घोषणा की है। प्रो (डा) आरएस बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी अपने एडमिशन-कम-स्कालरशिप प ...और पढ़ें
-1766093085829.webp)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 250 करोड़ रुपये की सालाना स्कालरशिप की घोषणा की है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो (डा) आरएस बावा ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान स्कालरशिप की घोषणा करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी अपने एडमिशन-कम-स्कालरशिप प्रोग्राम के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कामन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से हर वर्ष 250 करोड़ रुपये की स्कालरशिप प्रदान कर रही है।
छात्रों को मिल रहा आर्थिक सहयोग
बताया कि इससे उन हजारों छात्रों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है जो उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इसमें 200 करोड़ रुपये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली और 50 करोड़ रुपये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के उन्नाव कैंपस के लिए आवंटित किए गए हैं।
इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सीयूसीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 267 स्टूडेंट्स को नवंबर 2025-26 तक देश-विदेश की बड़ी कंपनियों से जाब आफर मिले हैं। जिसमें हरिद्वार के 48 होनहार शामिल हैं। पिछले दो वर्षों में उत्तराखंड के 543 स्टूडेंट्स को नौकरियों के आफर मिले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।