Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार, दून और पौड़ी में 21-22 को बारिश की संभावना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 06:02 PM (IST)

    हरिद्वार देहरादून और पौड़ी जिले में 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार को हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।

    Hero Image
    हरिद्वार, दून और पौड़ी में 21-22 को बारिश की संभावना

    जागरण संवाददाता, रुड़की : हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी जिले में 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार को हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी प्रो. आशीष पांडेय ने बताया कि मौसम केंद्र देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में 22 जनवरी को 30 मिमी बारिश की संभावना है। जबकि देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल जिले में 21 जनवरी को पांच मिमी एवं 22 जनवरी को क्रमश: 35 व 20 मिमी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं हरिद्वार जिले में ब्लाक स्तर पर बहादराबाद, भगवानपुर, खानपुर, लक्सर, नारसन तथा रुड़की में 21 जनवरी को छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि 22 जनवरी को बहादराबाद ब्लाक में 30 मिमी, भगवानपुर तथा खानपुर ब्लाक में 40 मिमी, लक्सर ब्लाक में 42 मिमी, नारसन ब्लाक में 50 मिमी तथा रुड़की ब्लाक में 43 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है। परियोजना के तकनीकी अधिकारी डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि गेहूं, गन्ना, सरसों, मटर, आलू तथा चारा फसलों की सिंचाई न करें। 23 जनवरी तक सब्जियों व अन्य फसलों पर कीटनाशकों अथवा उर्वरकों का प्रयोग करने से बचें। इसके अलावा इस मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखें।

    -----------

    खिली हल्की धूप, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी

    रुड़की : शहर और आसपास के क्षेत्रों में सर्द हवाओं ने मंगलवार को भी नागरिकों की कंपकंपी छुड़ाई। हालांकि दोपहर में हल्की धूप खिली रही, लेकिन इससे कड़ाके की ठंड से नागरिकों को कोई खास राहत नहीं मिल सकी। शहर का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner