Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! कांवड़ यात्रियों के भेष में हरिद्वार में घूम रहे बदमाश, महिला को बनाया शिकार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर दो बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट ली। घटना भगत सिंह चौक के पास हुई जहां ममता यादव नामक महिला रानीपुर मोड़ की ओर जा रही थी। बदमाशों ने कांवड़ यात्रियों का भेष धारण किया हुआ था। छीना-झपटी में महिला के गले पर खरोंच भी आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस । प्रतीकात्‍मक तस्‍चीर

    जासं, हरिद्वार। कांवड़ मेले में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए दो बदमाश एक महिला की चेन लूट कर फरार हो गए। छीना-झपटी में महिला के गले पर खरोंच भी आई है। दोनों बदमाशों ने कांवड़ यात्रियों जैसा भेष बनाया हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, शिवलोक कॉलोनी निवासी ममता यादव पैदल किसी काम से रानीपुर मोड़ की तरफ जा रही थी। भगत सिंह चौक से आगे बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और एक बदमाश ने ममता यादव के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली।

    अचानक हुए इस वार से ममता यादव हड़बड़ा गई और चेन पकड़ने का प्रयास किया। इसी खींचातानी में ममता यादव के गले में खरोच भी आ गई। चंद सेकंड में दोनों बदमाश फरार होकर कांवड़ यात्रियों की भीड़ में गुम हो गए।

    ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।