प्रभारी सीईओ आनंद भारद्वाज ने संभाला कार्यभार
हरिद्वार हरिद्वार के नए प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज ने शनिवार को अपने पद का क ...और पढ़ें

हरिद्वार: हरिद्वार के नए प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज ने शनिवार को अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने स्कूल कॉलेजों में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ गरीब अपवंचित वर्ग को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाना अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि पिछड़ेपन के चलते हरिद्वार देश के 115 जनपदों में शामिल है। नीति आयोग के पैरामीटर के अनुसार शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाकर जिले को इस लिस्ट से बाहर कराना है। स्कूल, कॉलेजों के भवन का जीर्णोद्धार, मिड डे मील में पारदर्शिता और मेन्यू का हर हाल में पालन कराएंगे। बता दें कि शासन के माध्यमिक शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने चार अक्टूबर को जारी आदेश में आनंद भारद्वाज को एससीईआरटी में उप निदेशक के साथ ही हरिद्वार का प्रभारी सीईओ बनाया। वहीं जिले के प्रभारी डीईओ प्रारंभिक शिक्षा ब्रह्मपाल सिंह सैनी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।