Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime News: मुस्लिम फंड की धोखाधड़ी में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 31 May 2023 02:24 PM (IST)

    Haridwar Crime Newsपुलिस की जांच में पता चला कि अब्दुल रज्जाक ने लोगों की गाढ़ी कमाई को अपने लालच के चलते धन को दोगुना करने के लालच में किसी बड़े गैंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुस्लिम फंड की धोखाधड़ी में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार,जागरण संवाददाता। करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़े चर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में मास्टरमाइंड अब्दुल रज्जाक सहित तीनों आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्वालापुर में कुछ दिन पहले मुस्लिम फंड में खाते खोलकर रकम जमा करने वाले हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर संचालक अब्दुल रज्जाक फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद पुलिस और एसओजी ने मुख्य आरोपित अब्दुल रज्जाक सहित नसीम उर्फ मुन्ना व मसरूर निवासी ग्राम सराय को गिरफ्तार कर करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा किया था।

    धन को दोगुना करने की स्कीम में गंवाए पैसे

    पुलिस की जांच में पता चला कि अब्दुल रज्जाक ने लोगों की गाढ़ी कमाई को अपने लालच के चलते धन को दोगुना करने के लालच में किसी बड़े गैंग के हाथों गंवा दिया। हालांकि, उत्तर प्रदेश के संभल और मुंबई निवासी बाकी आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। रज्जाक व उसके दोनों साथी अभी भी जेल में बंद हैं।

    गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

    एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की ओर मास्टरमाइंड अब्दुल रज्जाक व उसके साथी नसीम उर्फ मुन्ना और मसरूर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अवैध रूप से धन अर्जित कर जुटाई गई संपत्तियों को जब्त करने के लिए मुस्लिम फंड प्रकरण के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। अवैध धन से खरीदी गई संपत्तियां आरोपितों के रिश्तेदारों, साझेदारों के नाम पाई जाती हैं, तो उनकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।