Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे घुसी कार, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:05 PM (IST)

    दिल्ली-देहरादून हाईवे में मेरठ से करीब 110 किमी. दूर मंडावली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में कार सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    Hero Image
    कार हादसे में दोस्‍तों की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, मंगलौर। दिल्ली-देहरादून हाईवे में मेरठ से करीब 110 किमी. दूर मंडावली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में कार सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त मंगलवार रात मेरठ से हरिद्वार के लिए निकले थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मेरठ के शिवनगर मोदीपुरम थाना मवाना निवासी शुभम गोयल और हापुड़ निवासी हर्ष डागर कार में सवार होकर मंगलवार रात हरिद्वार के लिए निकले थे। आधी रात को जब वह ग्राम मंडावली के पास स्थित उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंचे तब सामने से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।

    पूरी तरह से क्षति‍ग्रस्‍त हो गई कार

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दोनों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतकों के स्वजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है और वह अस्पताल में पहुंच चुके हैं।