Haridwar: पतंजलि योगपीठ के पास चलती कार में लगी आग, महिला बाल-बाल बची
हरिद्वार के बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के पास एक चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवार महिला ने तुरंत गाड़ी रोकी और अपनी जान बचाई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला पतंजलि योगपीठ के पास बन रहे अपने मकान की देखरेख के लिए आ रही थी।

जासं, हरिद्वार। बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के पास एक चलती कार फोर्ड फिगो में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवार महिला घबरा गई। उसने आनन-फानन में कार रोकी और जान बमुश्किल बचाई।
इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। मशक्कत कर आग बुझाई गई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मंगलौर निवासी महिला का पतंजलि योगपीठ के पास मकान बन रहा है। उसी की देखरेख के लिए महिला अपनी कर से बहादराबाद आ रही थी। पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचने पर अचानक आग लग गई।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।