Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर दौड़ रही कार बनी आग का गोला

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 02:00 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे के कारण कार में आग लग गई।

    रुड़की, [जेएनएन]: हाईवे पर एक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे रामपुर चुंगी के समीप उसमें आग लग गई। घटना में कोई नहीं हताहत नहीं हुआ।


    गुरुवार की शाम को सहारनपुर की तरफ से एक मारुति कार रुड़की की तरफ आ रही थी। रामपुर चुंगी के पास अचानक ही कार घूम पर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। लोगों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ी और कार सवार दंपती को बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून में टेलरिंग शॉप में लगी आग, अफरा-तफरी

    सूचना पर गंगनहर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। तब तक यातायात थमा रहा। एसआइ हीरा सिंह लिंगवाल ने बताया कि मारुति कार से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था। इसलिए आग लगी।

    पढ़ें:-चलते ट्रैवलर में लगी आग, बाल-बाल बचे पर्यटक

    पढ़ें:-आग से राख हो गए बेटी की शादी के लिए बनाए गहने