Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: मोमबत्ती से झोपड़ी में लगी आग, मासूम की मौत; भाई एम्स रेफर

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:25 AM (IST)

    हरिद्वार में चंडीघाट पुल के पास गौरीशंकर पार्किंग में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन वर्षीय बच्चे की दुखद मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात हुई जब झोपड़ी में मोमबत्ती जलाने से आग लग गई। मृतक का चार वर्षीय भाई गंभीर रूप से झुलस गया जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

    Hero Image
    आग की चपेट में आने से मासूम की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। चंडीघाट पुल के समीप गौरीशंकर पार्किंग में मंगलवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से तीन वर्षीय मासूम की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका चार वर्षीय भाई गंभीर रूप से झुलस गया। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हादसे का कारण झोपड़ी में जलाई गई मोमबत्ती बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, सोनू साहू मूल निवासी पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार, पटना बिहार अपनी पत्नी सुनीता व चार बच्चों के साथ गौरीशंकर पार्किंग क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सोमवार रात वह पत्नी व दो बेटियों नंदिनी (9 वर्ष) और मुस्कान (6 वर्ष) के साथ झोपड़ी के बाहर सोया हुआ था। जबकि उसके दोनों बेटे कृष्णा (3 वर्ष) और मुन्ना (4 वर्ष) झोपड़ी के अंदर सो रहे थे।

    बताया जा रहा है कि झोपड़ी में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी। मोमबत्ती गिरने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। जब तक स्वजन कुछ समझ पाते, आग विकराल हो चुकी थी। शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

    मौके पर जुटे पुलिस अधिकारी। जागरण


    अग्निकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आग से झोपड़ी में सो रहे दोनों बच्चे झुलस गए।

    कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, मुन्ना करीब 30 प्रतिशत झुलसा है।