Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बुलेट पर जा रहा था युवक, चाइनीज मांझे से कटी गर्दन; छटपटाते हुए जमीन पर गिरा और हो गई मौत

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:05 PM (IST)

    Haridwar News हरिद्वार में चाइनीज मांझे ने एक और जान ले ली। मुजफ्फरनगर के एक बुलेट सवार की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ। लहुलुहान होकर नीचे गिरे बुलेट सवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image
    Haridwar News: कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ हादसा । प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar News: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हुए मुजफ्फरनगर के एक बुलेट सवार की मौत हो गई। हादसा कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ। लहुलुहान होकर नीचे गिरे बुलेट सवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी जा चुकी है कई लोगों की जान

    चाइनीज मांझे से हर साल अनगिनत हादसे हो रहे हैं। राह चलते वाहन सवार मांझे की चपेट में आकर घायल होते हैं। कई लोगों की जान भी पहले जा चुकी है। नए साल पर पहली घटना कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में सामने आई।

    चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया

    पुलिस के मुताबिक, अशोक पाल निवासी होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम चल रहा था। अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया।

    चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर गिर पड़ा। नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से मौत हो गई।

    कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

    कच्ची शराब के कारोबार में शामिल बारह गिरफ्तार 150 लीटर कच्ची शराब बरामद

    लक्सर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बारह लोगों को 150 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। आरोपितो के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    मंगलवार की रात्रि कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक लोकपाल परमार, नवीन चौहान, कमलकांत रतूडी, कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बारह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150 लीटर कच्ची शराब के बरामद की गई है।

    पकड़े गये लोगों में हरिओम निवासी रामपुर रायघटी, अनिल उर्फ नीला निवासी खानपुर ब्रह्मपुर, सुशील निवासी रामजीवाला, वहीद हसन निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द, मुकेश निवासी सीधडु, नरेंद्र निवासी चिड़ियापुर, पप्पू निवासी सुल्तानपुर, धर्मवीर निवासी शेखपुरी प्रीतम निवासी महाराजपुर कला, श्यामसिंह निवासी निरंजनपुर, मांगता निवासी लक्सर, पंजाब सिंह निवासी कुआं खेड़ा कोतवाली लक्सर शामिल है।

    कोतवाल ने बताया कि आरोपित पिछले एक लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त बताए गए हैं। आरोपितो के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।