जन औषधि केंद्र की आड़ में बेची जा रही थी ब्रांडेड दवा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने सोमवार को सिविल अस्पताल में चल रहे जन औषधि केंद्र पर छापा मारा। जन औषधि केंद्र पर बड़ी संख्या में ब्रांडेट दवाएं मिली हैं।
संवाद सहयोगी, रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने सोमवार को सिविल अस्पताल में चल रहे जन औषधि केंद्र पर छापा मारा। जन औषधि केंद्र पर बड़ी संख्या में ब्रांडेट दवाएं मिली हैं। साथ ही, कई अन्य अनियमितताएं भी मिली हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जनऔषधि केंद्र को सील करा दिया है। साथ ही, मामले की जांच ड्रग इंस्पेक्टर को सौंप दी है।
सिविल अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खुला है। दोपहर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने एक शिकायत पर जन औषधि केंद्र पर छापा मारा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। जन औषधि केंद्र की जांच की गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की दवाएं मिली। जबकि जन औषधि केंद्र में यह दवा नहीं बेची जा सकती है। दवाओं के क्रय विक्रय का भी रिकार्ड नहीं मिला है। आयुष्मान रजिस्टर भी अधूरा था। साथ ही, केंद्र पर तैनात फार्मेसिस्ट ने औषधि केंद्र के स्वामी के रुप में जिसका नाम बताया। यह केंद्र उनके नाम पर आवंटित ही नहीं है। इस तरह की तमाम अनियमितताओं को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जन औषधि केंद्र को सील करा दिया है। औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जांच के निर्देश दिये गए हैं। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि केंद्र पर सभी दवाओं की सूची और उनके मूल्य भी अनिवार्य रुप से अंकित होने चाहिए। लेकिन, केंद्र पर दवाओं की कोई सूची चस्पा नहीं की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।