Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2024: प्रथम चरण के मतदान को लेकर सीमाओं पर भी बढ़ी सख्ती, कल बार्डर हो जाएंगे सील; चेकिंग के बाद मिलेगा परमिशन

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:59 PM (IST)

    चुनाव में कालेधन और अवैध शराब का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सख्ती की जा रही है। नारसन बार्डर पर चेकिंग के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। इसकी वजह से जाम की भी स्थिति बन रही है। इसके अलावा भगवानपुर झबरेड़ा बुग्गावाला मंगलौर कलियर आदि क्षेत्रों के संपर्क मार्गों पर भी पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ ही चेकिंग शुरू की है।

    Hero Image
    19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस कर रही सघन चेकिंग

    जागरण संवाददाता, रुड़की। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य में होने वाले मतदान के तहत गुरुवार को शहर के उप्र से लगते बार्डर सील हो जाएंगे। हालांकि इससे पहले ही बार्डर पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की है। जिले के सभी बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र से आने वाले वाहनों को चेकिंग के बाद ही बार्डर के अंदर प्रवेश मिल रहा है। साथ ही संपर्क मार्गों पर भी गश्त के अलावा सघन चेकिंग चल रही है। हर संदिग्ध दिखाई देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके नाम और पते नोट किए जा रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर चेकिंग के चलते जाम की स्थिति बन रही है।

    लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को है। इसे लेकर पुलिस की तरफ से सख्ती शुरू हो गई। गुरुवार को जिले के सभी बार्डर को सील कर दिया जाएगा।

    इनमें भगवानपुर के काली नदी चेक पोस्ट, मंडावर चेक पोस्ट, तेज्जपुर पुलिस चेक पोस्ट के अलावा नारसन बार्डर, झबरेड़ा में सहारनपुर बार्डर, लक्सर में अमानतगढ़ बार्डर, पुरकाजी बार्डर समेत सभी बार्डर को सील किया जाएगा।

    इससे पहले ही पुलिस ने सभी बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। सभी बार्डर पर पुलिसकर्मी अर्द्धसैनिक बल के साथ उप्र से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही वाहनों को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में मतदाताओं की चुप्पी ने मुकाबले को बनाया रोमांचक, ये है अहम चुनावी मुद्दे; बेरोजगारी का मुद्दा सबसे हावी

    चुनाव में कालेधन और अवैध शराब का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सख्ती की जा रही है। नारसन बार्डर पर चेकिंग के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। इसकी वजह से जाम की भी स्थिति बन रही है।

    इसके अलावा भगवानपुर, झबरेड़ा, बुग्गावाला, मंगलौर, कलियर आदि क्षेत्रों के संपर्क मार्गों पर भी पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ ही चेकिंग शुरू की है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार को बार्डर को सील कर दिया जाएगा। चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने अंतिम दिन गांव-शहर किया एक; घर-घर जाकर मांगे वोट