Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के घोषणा पत्र में कर्ज माफी का वादा नहीं: धन सिंह

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 04:41 PM (IST)

    पिथौरागढ़ के एक किसान की आत्महत्या के बाद से सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी जैसा वादा नहीं था।

    भाजपा के घोषणा पत्र में कर्ज माफी का वादा नहीं: धन सिंह

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ के एक किसान की आत्महत्या के बाद से आक्रामक कांग्रेस को सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी जैसा कोई वादा नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा में सहकारिता विभाग की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में धन सिंह ने कहा कि हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि वह कर्जदार किसान से सख्ती से पेश नहीं आएंगे। प्यार से ही किसानों से बात करनी होगी और अगर इस पर भी बात नहीं बनती तो नोटिस जारी किए जाएंगे। उनकी सरकार किसानों को एक लाख रुपये तक का कर्ज केवल दो प्रतिशत ब्याज पर दे रही है, जो कर्जमाफी से कम नहीं है। 

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सहकारिता विकास के लिए 18 सौ करोड़ रुपये दिए है। जिसके बूते सहकारिता विभाग दो साल के भीतर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देगा। 

    पर्वतीय क्षेत्र से हो रहे पलायन पर उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए सामूहिक खेती की ओर जाना होगा। साथ ही सहकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों को दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के ऋण दे। 

    यह भी पढ़ें: बड़े लोगों को शोभा नहीं देते छोटे बोल: इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: आसान होगा सफर, बागेश्वर से हरिद्वार तक बिछेगी रेल लाइन 

    यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया लफ्फाजी का आरोप