Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu: हरिद्वार में एक सप्ताह तक उत्तरप्रदेश से आने वाले मुर्गी, मांस और अंडे की एंट्री बंद

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:31 AM (IST)

    हरिद्वार जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद मुर्गी मांस और अंडे के प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यह आदेश जारी किया है क्योंकि रामपुर के कई गांवों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और मांस विक्रेताओं को जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    हरिद्वार में उत्तर प्रदेश से मुर्गी उत्पादों पर रोक। प्रतीकात्‍मक

    जासं, हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आते ही जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर अन्य जिलों और राज्यों से हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों, अंडों और कुक्कुट मांस के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह की पूर्ण रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर के विकासखंड बिलासपुर के कई गांवों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो पक्षियों से फैलती है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर चौकसी रहेगी।

    कोई भी बाहरी कुक्कुट उत्पाद हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा मांस विक्रेताओं को भी इसको देखते हुए जागरूक किया जा रहा है। पशुपालन विभाग को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। पोल्ट्री फार्म संचालक को भी इससे बचाव के इंतजाम करने को कहा गया है।