Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िजली के खंभे पर कट‍िया डालकर AC के मजे ले रहे थे 27 घरों के लोग, विजिलेंस टीम ने मारा छापा तो छूटा पसीना

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:55 PM (IST)

    मंगलौर के मन्ना खेड़ी और लहबोली गांव में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। 27 घरों में चोरी की बिजली से एसी चलते पाए गए। विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के केबल और मीटर जब्त किए। अन्य ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की शिकायत की थी। ऊर्जा निगम के अनुसार अब रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image
    चोरी की बिजली से 27 घरों में चल रहे थे एसी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मन्ना खेड़ी और ग्राम लहबोली में चोरी की बिजली से 27 घरों में एयर कंडीशनर चलते पाए गए। अन्य ग्रामीणों के घरों में लो वोल्टेज व गर्मी में पंखे भी बेअसर साबित होने लगे तो शिकायत पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों का माथा ठनका। इसकी जांच करने जब निगम की विजिलेंस टीम फील्ड में उतरी और छापेमारी की तो सीधे विद्युत पोल पर कंटिया डालकर एसी चलाए जा रहे थे। टीम ने बिजली चोरी करने वाले सभी ग्रामीणों के केबल और बिजली की मीटर कब्जे में ले लिए है। कार्रवाई के दौरान बिजली चोरों के पसीने छूट गए और गांव में हड़कंप मचा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को देहरादून से पहुंची ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने ग्राम मन्ना खेड़ी और ग्राम लहबोली में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। विजिलेंस की टीम को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बिजली चोरी करने वालों ने अपनी छत पर चढ़कर बिजली के तार को हटाना शुरू कर दिया।

    विजिलेंस टीम ने ग्राम मन्ना खेड़ी में 13 ग्रामीणों को बिजली चोरी करते पकड़ा। यह सभी सीधे कंटिया डालकर एसी चलते हुए पाए गए। जबकि ग्राम लहबोली में 14 ग्रामीण बिजली चोरी कर एसी चलते हुए पकड़े गए। विजिलेंस की टीम को देख अन्य लोगों द्वारा आनन फानन में अपने केबल विद्युत पोल से खींचना शुरू कर दिए गया। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वाले सभी ग्रामीणों के केबल और बिजली की मीटर कब्जे में ले लिए है।

    इस दौरान विजिलेंस टीम में ऊर्जा निगम मंगलौर के एई धनंजय सिंह, विकास कुमार, राबिन मनोहरिया, अनिल सिंह, अवर अभियंता सौरभ भाटी, विकास कुमार, अनीता काला, सपना आदि मौजूद रहे।

    चोरी की बिजली से एसी चलाने वालों के कारण उन उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही थी, जो की लगातार बिजली के बिल का भुगतान करते आ रहे हैं। ट्रिपिंग होने से उनके घर में दिक्कतें आ रही थी। अब ऊर्जा निगम की टीम के साथ रोजाना क्षेत्र में रात्रि और दिन में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।-  अनुभव सैनी, एसडीओ, ऊर्जा निगम मंगलौर