Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: हरियाणवी गाने पर बंदूक और पिस्टल के साथ ठुमके लगाना नेता जी को पड़ा भारी; हो गया केस

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 11:39 AM (IST)

    Roorkee भीम आर्मी (नोटियाल गुट) के प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी को अपने दोस्त की शादी में लाइसेंसी बंदूक व पिस्टल हाथ में लेकर ठुमके लगाना भारी पड़ गया। दरअसल इन्होंने अपने दोस्त की शादी में हरियाणवी गाने पर बंदूक के साथ ठुमके लगाए। इनका वीडियो वायरल हो गया और वीडियो पुलिस तक पहुंच गई। अब भीम आर्मी के नेता पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

    Hero Image
    शादी समारोह में डांस करते भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी: साभार इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, रुड़की। भीम आर्मी (नोटियाल गुट) के प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी को अपने दोस्त की शादी में लाइसेंसी बंदूक व पिस्टल हाथ में लेकर ठुमके लगाना भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली सिविललाइंस पुलिस ने लाठी और उनके दोस्त (बंदूक के लाइसेंस धारक) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था।

    कंधे पर बंदूक और पिस्टल लेकर डांस हुआ वायरल

    इस वायरल वीडियो में भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी एक साथी के कंधे पर बंदूक रखकर और हाथ में पिस्टल लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वह कभी पिस्टल लहराते तो कभी अंटी में लगाते दिखे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया।

    पुलिस तक पहुंचा वीडियो

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया। यह वीडियो लक्सर निवासी उनके दोस्त की शादी समारोह का है। यह समारोह अक्टूबर माह में बहरादराबाद के एक बैंक्वेट हॉल में हुआ था।

    दर्ज हो गया है मुकदमा

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू लाठी और बंदूक के लाइसेंस धारक पुरुषोत्तम निवासी ढंढेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बंदूक व पिस्टल कब्जे में लेने के प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 

    Almora: विश्वविद्यालय के 24 अस्थाई शिक्षकों से 72 लाख की ठगी, खुद को वकील बताकर दिया था परमानेंट कराने का झांसा