भगवानपुर में चोरों ने देर रात की चार दुकानों में सेंधमारी, पुलिस जांच जारी
भगवानपुर के तेजजूपुर चुड़ियाला स्टेशन के पास चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी की और नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की घटना तेजजूपुर पुलिस चौकी से सिर्फ 15 मीटर दूर हुई। चोरों ने बिल्लू प्रोवीजन स्टोर और नारायण सिंह के प्रोवीजन स्टोर सहित कई दुकानों को निशाना बनाया नकदी फल और मिक्सी मशीनें चुराईं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जासं, भगवानपुर। भगवानपुर के तेजजूपुर चुड़ियाला स्टेशन के पास देर रात चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी कर गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरू दी। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
चोरों ने तेजजूपुर पुलिस चौकी से लगभग 15 मीटर दूरी पर स्थित बिल्लू प्रोवीजन स्टोर, निवासी रुड़की के गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। नारायण सिंह निवासी डाडली के प्रोवीजन स्टोर से गल्ले में रखे 12 हजार नकदी, व सामान चोरी कर लिया।
एक अन्य दुकान से फल, फ्रूट, मिक्सी मशीन, अनार व सेब की पेटियां व दुकान में रखी नकदी चोरी कर ली। वहीं बिनारसी निवासी खाद भंडार में भी चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।