बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, ताला खोलकर किया काबू
शिवालिक नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। बैंक का ताला खोलकर किसी तरह आग को काबू पाया गया। यहां बड़ा हादसा होने से बच गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: शिवालिक नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। बैंक का ताला खोलकर किसी तरह आग को काबू पाया गया। यहां बड़ा हादसा होने से बच गया।
सुबह करीब आठ बजे लोगों ने बैंक के भीतर से धुआं उठता देखा। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची और दमकल टीम ने बैंक मैनेजर को बुलवाया।
इस पर बैंक प्रबंधक वहां पहुंचे और ताला खोला। भीतर पाया कि एयर कंडीशन और नोट गिनने वाली मशीन से आग लगी है। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। समय से आग बुझने पर बैंक में बड़ा नुकसान होने से बच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।