Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो बंद… आस्था है तो लिया जाए शपथ पत्र, काली सेना प्रमुख ने उठाई मांग

    शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने चारधाम यात्रा में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए सुरक्षा चिंताओं को उठाया। उन्होंने चारधाम यात्रा में मुस्लिम घोड़ा-खच्चर संचालकों के पंजीकरण को प्रतिबंधित करने की भी मांग की है। उन्होंने सरकार से यात्रा में शामिल विदेशी नागरिकों के सत्यापन पर स्पष्टीकरण मांगा है।

    By Manish kumar Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    शांभवी धाम में पत्रकारों से वार्ता करते शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। शांभवी पीठाधीश्वर एवं काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से सबक लेते हुए चारों धाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश बंद कर दिया जाना चाहिए। 

    साथ ही स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जाने चाहिए कि यदि दूसरे धर्म के लोगों को चारधाम में आस्था है तो वह शपथ पत्र देकर जा सकते हैं। 

    जीडी पुरम भूपतवाला स्थित शांभवी धाम में रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान काली सेना संस्थापक ने कहा कि चारधाम यात्रा में पंजीकरण के आंकड़े बता रहे हैं कि 20 लाख 78 हजार 572 लाख लोगों में 17 हजार विदेशी नागरिक हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विदेशी नागरिक कौन हैं, किस मजहब के हैं, इनका सत्यापन किस आधार पर किया गया है, सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए। यदि नौकरी पाने के लिए हिंदू और गैर हिंदू लिखने पर सरकार बाध्य करती है तो इस पंजीकरण में भी हिंदू और गैर हिंदू कॉलम क्यों नहीं लिखा जा रहा है। 

    उन्होंने चारधाम यात्रा में मुस्लिम घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्रतिबंधित किए जाने की मांग भी उठाई है। कहा कि चारधाम में इनका पंजीकरण पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।