Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baisakhi 2025 Snan: हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान जारी, 12 से 16 अप्रैल तक इन वाहनों की एंट्री रहेगी बैन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:09 PM (IST)

    बैसाखी स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 12 अप्रैल की रात 12 बजे से 16 अप्रैल तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Baisakhi 2025 Snan:बैसाखी का ट्रैफिक प्लान जारी, भारी वाहनों की एंट्री रहेगी प्रतिबंधित. File Photo

    जागरण संवाददाता हरिद्वार। Baisakhi 2025 Snan: बैसाखी स्नान पर्व एवं सद्भावना सम्मेलन के अवसर पर हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं एवं वाहनों की संभावित भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विस्तृत यातायात प्लान जारी किया है।

    पर्व की भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने और शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए योजना तैयार की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू करने की भी तैयारी की है। 12 अप्रैल की रात 12 बजे से लेकर 16 अप्रैल तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra

    यातायात नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन योजना

    • भीड़ बढ़ने पर भारी वाहनों को हरिद्वार बार्डर पर ही रोका जाएगा
    • नगलाइमरती से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग/होर्डिंग क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा।
    • चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट (निकासी) मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
    • चंडीचौक पर दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वनवे व्यवस्था लागू होगी।
    • टोल प्लाजा से एक्जिट पर भीड़ होने पर नहर पटरी का प्रयोग निकासी के लिए किया जाएगा।
    • देहरादून/ऋषिकेश जाने वाली निजी बसों को मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।

    ये है पार्किंग व्यवस्था

    • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब से आने वाले वाहन शंकराचार्य चौक से अलकनंदा पार्किंग, दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू पार्किंग में पहुंचेंगे। अत्यधिक भीड़ होने पर वैकल्पिक रूट में नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनिचौक-मातृसदन पुलिया होते हुए वाहन की पार्किंग बैरागी कैंप में होगी।

    • अत्यधिक भीड़ उमड़ने पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों का डायवर्जन रूट सहारनपुर-मंडावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-एनएच-344 होते हुए मोहंड से देहरादून-ऋषिकेश होगा।

    • मुरादाबाद-नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौकी-चंडी चौक होते हुए दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क होंगे। जबकि बड़े वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्जन से गौरीशंकर पार्किंग और नीलधारा पार्किंग पर पार्क होंगे।

    • देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए नेपाली फार्म-रायवाला-हरिद्वार होते लालजीवाला पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू पार्किंग में पहुंचेंगे।

    • देहरादून-ऋषिकेश से दिल्ली-मेरठ की ओर जाने वाले वाहन रायवाला-चंडीचौक-एनएच-344 होते हुए दिल्ली-मेरठ की ओर जाएंगे।

    • देहरादून-ऋषिकेश से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन रायवाला-चंडीचौक-चंडी चौकी-श्यामपुर-नजीबाबाद की ओर जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    आटो-विक्रम के लिए डायवर्जन योजना

    • देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले आटो-विक्रम को केवल जयराम मोड़ तक ही अनुमति।
    • पुल जटवाड़ा-ज्वालापुर से आने वाले विक्रम-आटो को देवपुरा-शिवमूर्ति तिराहा से यू-टर्न कर कनखल, बीएचईएल, ज्वालापुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • बीएचईएल की ओर से आने वाले आटो/विक्रम टिबड़ी फाटक होते हुए बस स्टेशन की ओर नहीं जा सकेंगे, उन्हें भी तुलसी चौक की ओर मोड़ा जाएगा।
    • ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों, विक्रम, आटो रिक्शा, टैक्सी आदि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।