Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baisakhi 2024 स्नान पर्व आज, चार सुपर जोन; 13 जोन में बंटा Haridwar मेला क्षेत्र- तड़के से स्‍नान जारी

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:32 AM (IST)

    Baisakhi 2024 शनिवार को तड़के से ही गंगा घाटों में स्‍नान जारी है। बैसाखी स्नान को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने हरिद्वार मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन 13 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पुलिस फोर्स को शालीनता के साथ पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Baisakhi 2024: ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने दिए कार्मिकों को दिशा-निर्देश

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Baisakhi 2024: बैसाखी स्नान पर्व और सद्भावना सम्मेलन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने हरिद्वार मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा है। शनिवार को तड़के से ही गंगा घाटों में स्‍नान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के पुलिस फोर्स को दिशा-निर्देश देने के बाद मेला क्षेत्र में फोर्स की तैनाती कर गई है। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह रखी जाएगी। मेला क्षेत्र में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता राउंड द क्लाक चेकिंग करेगा।

    स्नान पर्व भी सकुशल सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं

    शुक्रवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज कैंपस सभागार में एसएसपी प्रमेंद सिंह डोबाल ने अधीनस्थों से कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा तैयारियों में जुटा है, ऐसे में स्नान पर्व भी सकुशल सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस फोर्स आपस में समन्वय बनाकर स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराएं। हर पुलिसकर्मी को यातायात प्लान की जानकारी होनी चाहिए, जिससे कि रूट डायवर्जन में दिक्कत न हो।

    देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पुलिस फोर्स शालीनता के साथ पेश आए। मनसा देवी और चंडी देवी पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सजग रहे, जिससे कि किसी तरह की भगदड़ की स्थिति न पैदा होने पाए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र पर निगाह रखते हुए आवश्यक कार्रवाई समय रहते की जाए।

    इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी यातायात पंकज गैरोला, 40वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार सहित जिले के राजपत्रित अफसर से लेकर एसओ इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

    इतना पुलिस फोर्स रहेगा तैनात

    बैसाखी स्नान को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पांच एएसपी, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 20 एसओ इंस्पेक्टर, 67 एसआइ, एएसआइ, 17 महिला एसआइ, हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल 346, महिला कांस्टेबल 74, तीन यातायात निरीक्षक, सात एसआइ-एएसआइ यातायात, 38 यातायात हेड कांस्टेबल- कांस्टेबल, 17 पुलिसकर्मी अभिसूचना ईकाई, दो टीम बीडीएस-डाग स्क्वाड, दो टीम घुड़सवार पुलिस, 15 जल पुलिस कर्मचारी, दो कंपनी पीएसी, दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी।