Baba Ramdev: तुसाद म्यूजियम में पहले सन्यासी की लगेगी प्रतिमा; पीएम मोदी के बाद योग गुरु की बारी
Baba Ramdev न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति लगाई जाएगी। समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है जो समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इसे भारतीय संस्कृति संन्यास और सनातन योग परंपरा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर बताया। बाबा रामदेव ऐसे पहले संन्यासी हैं जिनकी प्रतिमा लगेगी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति लगाई जाएगी। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में इस प्रतिकृति का अनावरण होगा। योग गुरु बाबा रामदेव स्वयं इसका अनावरण करेंगे।
समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जो समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इसे भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परंपरा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर बताया।
बाबा रामदेव पहले भारतीय संन्यासी
पतंजलि ने दावा किया कि योग गुरु बाबा रामदेव मैडम तुसाद म्यूजियम में जगह पाने वाले पहले भारतीय संन्यासी हैं। यह भारतीय संस्कृति, संन्यास और विशेष रूप से सनातन योग परंपरा के वैश्विक प्रभाव की एक महत्वपूर्ण मान्यता और राष्ट्र का सम्मान है।
ये लोग रहेंगे मौजूद
समारोह में पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी सुनीता पोद्दार भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Mount Kilimanjaro: राकेश ने फतह की अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, अल्मोड़ा का नाम किया रोशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।