Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Ramdev: तुसाद म्यूजियम में पहले सन्यासी की लगेगी प्रतिमा; पीएम मोदी के बाद योग गुरु की बारी

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 09:07 AM (IST)

    Baba Ramdev न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति लगाई जाएगी। समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है जो समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इसे भारतीय संस्कृति संन्यास और सनातन योग परंपरा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर बताया। बाबा रामदेव ऐसे पहले संन्यासी हैं जिनकी प्रतिमा लगेगी।

    Hero Image
    तुसाद म्यूजियम में पहले सन्यासी की लगेगी प्रतिमा; पीएम मोदी के बाद योग गुरु की बारी

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति लगाई जाएगी। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में इस प्रतिकृति का अनावरण होगा। योग गुरु बाबा रामदेव स्वयं इसका अनावरण करेंगे।

    समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जो समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इसे भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परंपरा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर बताया।

    बाबा रामदेव पहले भारतीय संन्यासी

    पतंजलि ने दावा किया कि योग गुरु बाबा रामदेव मैडम तुसाद म्यूजियम में जगह पाने वाले पहले भारतीय संन्यासी हैं। यह भारतीय संस्कृति, संन्यास और विशेष रूप से सनातन योग परंपरा के वैश्विक प्रभाव की एक महत्वपूर्ण मान्यता और राष्ट्र का सम्मान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग रहेंगे मौजूद

    समारोह में पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी सुनीता पोद्दार भी मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Mount Kilimanjaro: राकेश ने फतह की अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, अल्मोड़ा का नाम किया रोशन