Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपनिदेशक ने दिए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 06:50 PM (IST)

    समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड के उप निदेशक आकाश सारस्वत ने शनिवार को विकासखंड रुड़की के विद्यालयों का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    उपनिदेशक ने दिए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश

    उपनिदेशक ने दिए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश

    संवाद सहयोगी, रुड़की: समग्र शिक्षा अभियान, उत्तराखंड के उप निदेशक आकाश सारस्वत ने शनिवार को विकासखंड रुड़की के विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मिड डे मील, क्रीड़ा अनुदान, वार्षिक अनुदान निधि का सदुपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने बाल टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को सुधारने के लिए कहा। समग्र शिक्षा के उपनिदेशक आकाश सारस्वत अटल आदर्श बालिका इंटर कालेज झबरेड़ा की प्रार्थना सभा में पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर स्वस्थ व मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने को कहा। उन्होंने विकासखंड नारसन के प्राथमिक स्कूल भगतोवाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दहयाकी में व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालयों के निर्माण कार्यों, किचन गार्डन, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने किचन गार्डन, फुलवारी व सुंदरीकरण पर बल दिया। उन्होंने नारसन बीआरसी सभागार में विद्यासेतु प्रशिक्षणरत अध्यापकों से बातचीत की। बाद में वह विकासखंड रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंरी तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भारापुर पहुंचे। यहां उन्होंने शैक्षिक अभिलेखों, एमडीएम गुणवत्ता, प्रतिभा दिवस गतिविधियों, शिक्षक डायरी, बाल वाटिका कक्ष का अवलोकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें