Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:57 PM (IST)
श्यामपुर में ग्राम प्रधान के बेटों और भतीजों ने एक कालोनाइजर पर हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कालोनाइजर का आरोप है कि प्रधान और उसके बेटों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीनी विवाद में प्रधान के परिवार के कूदने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
संवाद सूत्र जागरण, श्यामपुर। दोस्तों के साथ अपनी कालोनी देखने पहुंचे एक कालोनाइजर पर श्यामपुर ग्राम प्रधान के बेटों और भतीजों ने जमकर दबंगई दिखाई। आरोपितों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से कालोनाइजर व उसके मित्रों पर हमला कर दिया। जिससे कई लोग लहूलुहान हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराते हुए 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कांगड़ी निवासी गौरव शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार को अपने कुछ मित्रों के साथ श्यामपुर स्थित कॉलोनी गए थे।
आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे श्यामपुर के ग्राम प्रधान योगेश चौहान व उसके बेटे धर्मराज चौहान और विकास चौहान के अलावा भतीजे दिलावर चौहान, नरेश चौहान, भानु चौहान, सतीश चौहान व चार अन्य युवकों ने उन पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर दिया।
बीच-बचाव कराने आए शानू अंसारी को भी चोट पहुंची। जिससे उनके सिर, पैर, पीठ में चोट पहुंचने के साथ ही उनका एक दांत भी टूट गया। पुलिस ने मौके से प्रधान योगेश चौहान के बेटे धर्मराज, विकास सहित जावेद, रिहान, साकिब, आबिद, महताब, कुर्बान, उस्मान, प्रशांत, भानू चौहान को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
साथ ही गौरव शर्मा की तहरीर पर प्रधान योगेश चौहान व उसके बेटे धर्मराज चौहान और विकास चौहान के अलावा भतीजे दिलावर चौहान, नरेश चौहान, भानु चौहान, सतीश चौहान व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। मुकदमे की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
जमीनी विवाद में क्यों कूदा प्रधान का परिवार?
श्यामपुर में गौरव शर्मा ने महताब आदि से जमीन खरीदी थी। बाद में महताब के चचेरे भाई जावेद आदि ने कब्जे को लेकर विवाद किया। कई बार बातचीत होने पर आखिरकार गौरव शर्मा व दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई। लेकिन जमीन से कोई संबंध न होने के बावजूद प्रधान, उसके बेटे, भाई व भतीजे विवाद में क्यों कूदे, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
ऐसा बताया गया है कि प्रधान का बेटा कालोनी का रास्ता दिलाने के नाम पर कालोनाइजर से वारे के न्यारे करने की फिराक में था। लेकिन दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद कालोनाइजर ने हाथ खींच लिए। यह बात प्रधान के बेटों को नागवार गुजरी। पुलिस इस मुकदमे में अब और धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई की तैयारी में है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि प्रधान पक्ष का जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने कॉलोनाइजर पर क्यों हमला किया, इसकी जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।