पिटाई से गुस्साई पत्नी पहुंची थाने, दिलाई पति को ये सजा
मामूली बात पर पति रोज पत्नी को पीटता था। नाराज होकर वह थाने पहुंच गई। उसने पति को ऐसी सजा दिलाई कि बाद में पति काफी गिड़गड़ाया लेकिन इस बार पत्नी नहीं मानी।
रुड़की, [जेएनएन]: मामूली बात पर पत्नी को पीटने वाले शख्स को उसी की बीवी ने ऐसी सजा दिलवाई कि वह जिंदगी भर याद रखेगा और दोबारा हाथ उठाने से पहले लाख बार सोचेगा। पढ़ें, पूरा मामला।
रामनगर निवासी एक महिला का ससुराल हरिद्वार जनपद के रुड़की में है। पति आए दिन उससे मारपीट करता रहता है। पिछली रात पत्नी का सब्र टूट गया। पति की पिटाई से गुस्साई पत्नी गंगनहर कोतवाली पहुंच गई।
पढ़ें: एक दुल्हन के दो दावेदार आए सामने, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
रो-रोकर जब उसने अपने पति की करतूत बताई तो पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने पति को फोन करके गंगनहर कोतवाली आने को कहा। पहले तो पति को विश्वास नहीं हुआ कि उसकी पत्नी ने शिकायत की है।
पढ़ें: फोन से दोस्ती, शादी के दिन हुआ ऐसा कि चौंक जाएंगे आप...
पति यही सोचता रहा कि मारपीट के बाद आज भी वह चुप होकर बैठ जाएगी। जब काफी देर तक पति कोतवाली नहीं पहुंचा तो पुलिस उसे घर से उठा लाई और हवालात में डाल दिया। हवालात में जाते ही उसकी हवा खराब हो गई। उसने पत्नी से माफी मांगी। हाथ भी जोड़े, रिश्ते का वास्ता भी दिया, लेकिन पत्नी ने साफ मना कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।