Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: आक्रोशित कांवड़ियों ने कार जलाने का किया प्रयास, चालक को पीटा; कांवड़ खंडित करने के आरोप लगा पलटी कार

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 08:45 PM (IST)

    गुड़ मंडी परिसर में विश्राम कर रहे कावड़ यात्रियों की कांवड़ को एक कार छूकर निकल गई। इस बात से आक्रोशित कावड़ यात्रियों ने कावड़ खंडित करने के आरोप में कार चालक को पीटा। आक्रोशित भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कार को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित कावड़ यात्रियों को शांत किया।

    Hero Image
    मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    मंगलौर, जागरण टीम: गुड़ मंडी परिसर में विश्राम कर रहे कांवड़ यात्रियों की कांवड़ को एक कार छूकर निकल गई। इस बात से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ खंडित करने के आरोप में कार चालक को पीटा। आक्रोशित भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कार को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों को शांत किया। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दिल्ली के कांवड़ यात्रियों एक दल हरिद्वार से जल लेकर वापस जा रहा था। शाम करीब साढ़े तीन बजे कांवड़ यात्रियों का दल गुडमंडी परिसर में विश्राम कर रहा था। करीब साढ़े तीन बजे गुड़ मंडी से एक कार निकल रही थी। बैक करते समय कार सड़क पर रखी कांवड़ से छू गई। इस बात से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया।

    आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कार चालक को नीचे उतार लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से कार चालक को तो बचा लिया, लेकिन भीड़ ने कार में सवार एक महिला नीचे उतार दिया। इसके बाद लाठी डंडाें बरसा कर कार में जमकर तोड़फोड़ की। यहीं नहीं कांवड़ियों की भीड़ ने कार को सड़क पर पलट दिया।

    कांस्टेबल ने शांत करवाया गुस्सा

    कार में आग लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे पहले ही मंगलौर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में आग लगाने का प्रयास कर रहे कांवड़ यात्रियों को किसी तरह से रोका। मंगलौर कोतवाली के एक कांस्टेबल उत्तम सिंह नेगी ने एक स्थानीय मीडियाकर्मी के साथ मिलकर किसी तरह से कांवड़ यात्रियों का गुस्सा शांत कराया। 

    दो लोगों को हिरासत में लिया गया

    वहीं, भीड़ को उकसाने के मामले में एक व्यक्ति समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ा मामला होने से बच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।