पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गद्दार रकीब को लेकर उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा, कड़ी सजा की मांग
उत्तराखंड के लक्सर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में रकीब की गिरफ्तारी से लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने रकीब के तीन रिश्तेदारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है लेकिन उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों ने रकीब को कड़ी सजा देने की मांग की है क्योंकि उसके कृत्य को देशद्रोह माना जा रहा है।

संवाद सूत्र, लक्सर। सेना की जासूसी कर पाकिस्तानी इंटेलीजेंस को सूचनाएं भेजने के आरोपित रकीब के तीन स्वजन को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। उन्हें लक्सर से कहीं बाहर जाने पर पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस उनकी गतिविधि पर निगाह रख रही है। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। लोगों ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है।
देशद्रोह करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। देशद्रोह को माफ नहीं किया जाना चाहिए।
- कमल कुमार लक्सर डोसनी क्षेत्र निवासी
रकीब के देशद्रोह के आरोप में पकड़े जाने से गांव व क्षेत्र की बदनामी हुई है। उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। -अफसार अहमद आरोपित ने जो देश विरोधी काम किया है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आरोपित से जुड़े नेटवर्क की जांच और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
-आलोक शर्मा
रकीब का जो कारनामा सामने आया है। वह बेहद शर्मनाक है। जिसने हरिद्वार जनपद की गरिमा को कलंकित किया है। हम सबके लिए देश सर्वोपरि है। देश की अस्मिता के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
-विवेक शर्मा ग्राम प्रधान डोसनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।