Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के पीछे पड़ा हाथी, कार के पीछे छिपकर बचाई जान; लड़की की सूझ-बूझ से टली अनहोनी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    रविवार रात ऋषिकेश के भट्टोवाला में एक हाथी आबादी क्षेत्र में घुस गया। गली में घूमते हुए हाथी के सामने अचानक दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला आ गए। एक लड़की की समझदारी से वे कार के पीछे छिपकर बाल-बाल बचे। हाथी लगभग 20 मिनट तक गलियों में घूमता रहा जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है।

    Hero Image
    भट्टोवाला में गली से गुजरता हाथी। इस दौरान कार के पीछे छिपे दो बच्चे व एक बुजुर्ग महिला। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ग्राम भट्टोवाला में बीते रविवार देर रात एक हाथी आबादी क्षेत्र में घुस गया। इस दौरान हाथी अचानक गली से गुजर रहे दो बच्चे व एक बुजुर्ग महिला के सामने आ धमका। तीनों ने भागकर कार के पीछे छिप जान बचाई। हाथी करीब 20 मिनट भट्टोवाला की गलियों में घूमता रहा और जंगल की ओर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब प्रसारित हो रहा है। घटना रविवार रात करीब 11:05 बजे की है, जब दो बच्चे व एक बुजुर्ग महिला भट्टोवाला में अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक तीव्र मोड़ की ओर से एक हाथी अचानक उनके सामने आ गया। हाथी और उनके बीच महज चार से पांच मीटर की दूरी थी।

    हाथी को अचानक सामने देख तीनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि, राहत की बात है कि उनमें एक लड़की, अपने भाई व बुजुर्ग महिला को साथ लेकर पीछे की ओर तेजी से भागती दिख रही है। इस दौरान लड़की सूझ-बूझ दिखाते हुए अपने भाई व बुजुर्ग महिला को गली में खड़ी कार के पीछे ले जाकर छिप जाती है। वह दोनों से बिल्कुल भी आवाज नहीं करने को कहती है।

    उसके बाद हाथी उस कार के आगे से निकलता हुआ जंगल की ओर चले जाता है। उक्त लड़की की समझदारी से बड़ी अनहोनी टल जाती है। उसके बाद लोगों ने हाथी के आने की सूचना क्षेत्र में आस-पास के लोगों तक पहुंचाई और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते नजर आए।

    इस दौरान हाथी को घर व गली के आगे से निकलता देख क्षेत्रवासियों की सांसें थमीं रहीं। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश रेंज जीएस धमांदा ने कहा कि बीते रविवार देर रात करीब 11 बजे भट्टोवाला क्षेत्र में हाथी आया था, जिससे लोग सहम गए थे।

    सूचना मिलते ही वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया था। कुछ देर बाद हाथी खुद आबादी क्षेत्र से दूर चले गया। वन कर्मियों को हाथी को आबादी क्षेत्र के समीप आने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढाई जा रही है।