Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता को लिफ्ट देने के बहाने जंगल ले जाकर लूट, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:06 PM (IST)

    दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत त्यागी को स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से अधिवक्ता का मोबाइल फोन और दिव्यांगता आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। अधिवक्ता ऋषिकेश से लौटते समय ऑटो का इंतजार कर रहे थे आरोपियों ने होटल छोड़ने के बहाने लूट लिया था।

    Hero Image
    दोनों आरोपितों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। Concept Photo

    जासं, हरिद्वार। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता को स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर मोबाइल फोन लूटने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा विहार कॉलोनी, मुरादनगर गाजियाबाद निवासी प्रशांत त्यागी, दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता हैं। 28 अगस्त की रात वह ऋषिकेश से लौटकर दूधियावन सर्वानंद घाट पर होटल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे।

    तभी स्कूटी पर सवार दो युवक पहुंचे और बोले कि इस समय ऑटो नहीं मिलेगा, वे उन्हें होटल छोड़ देंगे। भरोसा करके प्रशांत त्यागी स्कूटी पर बैठ गए। दोनों युवक उन्हें होटल की जगह जंगल की ओर ले गए और धमकाकर मोबाइल फोन व कवर में रखा दिव्यांगता आईडी कार्ड लूट लिया। अधिवक्ता ने अगले दिन कोतवाली नगर पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया था।

    शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि लालकोटी रोड पर दबिश देकर सागर लोधी और विजय देवली निवासीगण हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।