Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों के जेवर-नगदी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार Haridwar News

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2020 11:13 AM (IST)

    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक माह के भीतर चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनसे लाखों के जेवर व नकदी बरामद की गई।

    लाखों के जेवर-नगदी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार Haridwar News

    हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक माह के भीतर चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से लाखों के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। 

    एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर चोरी की चारों घटनाओं का पर्दाफाश किया। सीतापुर निवासी विशाल धीमान के घर से ताला तोड़कर एक जून की रात में जेवर नगदी चोरी कर ली गई थी। 14 जून को दक्ष एनक्लेव निवासी वसीम अहमद के घर चोरी हुई। चोरों ने 16 जून को एक बार फिर सीतापुर का रुख किया और शिवकुमार के घर से करीब तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जून की रात में चोरों ने खन्नानगर कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पड़ोस में कारोबारी विजय बंसल के घर के ताले तोड़े और जेवर नगदी ले उड़े। एसएसपी ने घटनाओं के खुलासे के लिए ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।

    सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे हुलिये और मुखबिर की मदद से पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर चोरों को धर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अजय निवासी नई बस्ती सीतापुर, शिवकुमार व राहुल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर बताए। उनकी निशानदेही पर अजय के घर से एक सोने की चेन पैंडल सहित, छह सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की बाली, पांच सोने की नोज पिन, एक सोने की चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब व 1.60 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। 

    एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में इस्तेमाल बाइक व आला नकब भी मिल गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग, ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। 

    वाट्सएप की डीपी ने करा दी शिनाख्त 

    खन्नानगर में कारोबारी विजय बंसल के घर चोरी के दौरान दो चोर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज से हुलिया जुटाकर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को काम पर लगा दिया। रेल चौकी में तैनात कांस्टेबल निर्मल सिंह का नेटवर्क एक बार फिर पुलिस के काम आया। 

    मुखबिर ने बताया कि कैमरे की फुटेज में दिख रहे चोर ने जो टीशर्ट पहनी हुई है, वह पीठ बाजार का जुआरी अजय है। उसने अपने वाट्सएप की डीपी पर उसी टीशर्ट में फोटो लगाई हुई है। डीपी की फोटो मंगाकर फुटेज से मिलान करने पर पुलिस की आंखों में चमक दौड़ गई। पूछताछ में अजय ने अपने दोनों साथियों के नाम उगल दिए। 

    खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआइ सुनील रावत, रेल चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल अमजद, हेमंत, मनमोहन, निर्मल सिंह, सतेंद्र शामिल रहे। 

    दिन में चादर बेचना, रात में चोरियां 

    गिरोह का सरगना अजय दुपहिया वाहन पर घूम-घूमकर चादरें बेचने का काम करता है। फेरी के दौरान वह रैकी कर बंद घरों की तलाश करता था। जिस घर पर ताला लगा मिलता था, रात में अपने साथियों के साथ उसी घर में चोरी को अंजाम देता था। चोरों घटनाओं में उन्होंने बंद मकान के ताले चटकाए। 

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान कंपनी का सामान गायब, सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज

    आरोपितों के परिवार पीठ बाजार ज्वालापुर में छाज बनाने का काम करते हैं। अजय ने परिवार से अलग सीतापुर में अपना घर बनाया हुआ है। तीनों इससे पहले भी अनगिनत चोरियां कर चुके हैं। लॉकडाउन में उन्होंने मोटा हाथ मारा। बताया गया है कि तीनों जुए की लत में चोरी का माल उड़ा रहे थे। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरों का धावा, गहने समेत लाखों का सामान चोरी