Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Luxor में पुलिस हिरासत में फंदा लगाकर युवक ने की जान देने की कोशिश, भाई से झगड़ा होने पर लाया गया था कोतवाली

    By Anoop kumar singhEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 08:35 AM (IST)

    लक्सर में भाइयों के बीच हुए विवाद के चलते कोतवाली लाए गए व्यक्ति ने नशे की हालत में गले में फंदा लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल की सूझबूझ से व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल की सराहना करते हुए उसका नाम प्रधानमंत्री जीवन रक्षक मेडल के लिए भेजे जाने की बात कही है।

    Hero Image
    लक्सर पुलिस हिरासत में फंदा लगाकर युवक ने की जान देने की कोशिश

    लक्सर, जागरण टीम : भाइयों के बीच हुए विवाद के चलते कोतवाली लाए गए व्यक्ति ने नशे की हालत में गले में फंदा लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल की सूझबूझ से व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल की सराहना करते हुए उसका नाम प्रधानमंत्री जीवन रक्षक मेडल के लिए भेजे जाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन का अपने भाई के साथ हो गया था झगड़ा

    अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झीवरहेड़ी गांव निवासी पवन का अपने भाई के साथ झगड़ा हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस पवन को कोतवाली ले आई थी। पवन के नशे में होने के चलते उसे कोतवाली में कुर्सी पर बैठाया गया था। हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर को उसकी निगरानी में लगाया गया था।

    कोतवाली में गले में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश

    जब हेड कांस्टेबल उसके लिए खाना लेने मेस चला गया तो इसी बीच पवन ने अपने अंडरवियर की इलास्टिक निकालकर यहां स्थित जाल में बांधकर गले में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। गर्दन में खींचाव के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। जब हेड कांस्टेबल शूरवीर खाना लेकर वापस लौटा तो पवन की हालत देख उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसके गले से फंदा निकाला तथा मामले से कोतवाला अमरचंद शर्मा को अवगत कराया।

    बेहोशी की हालत में ले जाया गया अस्पताल

    पवन को अर्ध बेहोशी की हालत में पहले लक्सर चिकित्सालय ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फिर उसे रुड़की अस्पताल ले जाया गया। यहां से भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत का हवाला देते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां 24 घंटे बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। सूचना पर उसके स्वजन भी मौके पर मौजूद रहे।

    सूझबूझ के चलते बची जान

    कोतवाल अमरचंद शर्मा बताया कि हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर की सूझबूझ के चलते आरोपित पवन की जान बच सकी। मामला भले ही आपसी झगड़े का हो पुलिस कस्टडी में पवन की हालत बिगड़ने पर मामला संवेदनशील हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- पीलीभीत से देहरादून की ओर जा रही एक बस को किया गया सीज, चेकिंग में यात्रियों की गिनती के बाद दंग रह गई पुलिस

    शराब के नशे में अक्सर ही करता है झगड़ा

    अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने हेड कांस्टेबल शूरवीर की प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि आरोपित के स्वजन का कहना है कि पवन शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता रहता है।

    यह भी पढ़ें - केदारनाथ में प्रशासन के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने स्थगित किया आंदोलन, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर था धरना