कोरी समाज से किया एकजुटता का आह्वान
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: अखिल भारतीय कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार के हरिद्वार पहुंचने पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे।
चेतन ज्योति आश्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरी समाज की जनसंख्या 15 करोड़ के आसपास है। उत्तराखंड प्रदेश में इनकी संख्या पांच लाख होने के बावजूद इस समाज की किसी भी राजनैतिक पार्टी की सरकार में भागीदारी नहीं हुई। सभी पार्टियों ने कोरी समाज को वोट बैंक तक सीमित रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुकेश कोरी और गंगाशरण चंदेरिया के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव समारोह पर 22 नवंबर को प्रदेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सांसद और विधायक भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कोरी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देना होगा ताकि आने वाले समय में वे देश का भविष्य निर्धारित कर सकें। महामंत्री गंगाशरण चंदेरिया ने समाज से एकजुटता का आह्वान किया। प्रांतीय नेता हरि सिंह कोली ने कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में राजकुमार कोरी, तेजपाल कोरी, अवनीश कोरी, श्रीराम कोरी, संतराम कोरी, हर्षपति, गबली आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।