छवि, प्रीति, एकता एवं शिवानी ने मारी बाजी
रुड़की, जागरण कार्यालय: केएल पॉलीटेक्निक में रेड रिबन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गोष्ठी में एचआइवी एवं एड्स पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं में छवि रानी, प्रीति, एकता एवं शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को केएल पॉलीटेक्निक में रेड रिबन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गोष्ठी का समापन किया गया। इसमें एचआइएवी एवं एड्स पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छवि रानी ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय एवं अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय एवं अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में एकता एवं शिवानी ग्रुप का प्रथम एवं ममता ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी आरसी गर्ग ने एड्स के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी। प्राचार्य इंजीनियर संजय जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जानकारी प्राप्त करने के बाद अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी ऐसी बीमारियों के बारे में जागरूक करना होगा। तभी इन बीमारियों से देश को निजात मिल सकती है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र वर्मा, मनोज सैनी, शिल्पी, गोपाल, ममता, पुनीत, संदीप, रविंद्र लाम्बा, शिवानी, महिमा, नीतू, रूमा आदि का सहयोग रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।