Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिरान कलियर दरगाह से चार साल की बच्ची लापता, 12 घंटे बाद सुकुशल मिली

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 12:40 PM (IST)

    कलियर दरगाह परिसर से 4 साल की बच्ची गुम हो गई है। बच्ची की नानी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 6 अक्टूबर 2025 की सुबह 10 बजे के आसपास की है जब बच्ची अपनी मां और नानी के साथ दरगाह साबिर पाक गई थी। परिजनों ने बच्ची को बहुत ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बच्ची की नानी ने थाने में तहरीर दी. File Photo

    जागरण संवाददाता, कलियर। दरगाह क्षेत्र से लापता चार साल की बच्ची करीब 12 घंटे बाद सुकुशल मिल गई। बच्ची को लावारिस हालत में देखकर एक महिला उसे अपने घर ले गई थी। बाद में महिला ने बच्ची को पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद स्वजन ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठा ईदगाह नई बस्ती निवासी गुलशना अपनी मां आमना और बेटी साबरीन (4) के साथ करीब एक माह पूर्व दरगाह साबिर पाक की जियारत के लिए आई थी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे चार साल की बच्ची अचानक ही लापता हो गई। कुछ देर बाद जब स्वजन को इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद बच्ची की मां और नानी उसे तलाशती रही।

    देर शाम तक जब कोई पता नहीं चला तो वह कलियर थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आननफानन में बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। बुधवार सुबह करीब दस बजे अब्दाल साहब बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी।

    उसने बताया कि एक चार साल की बच्ची लावारिस हालत में उसे अब्दाल साहब बस्ती में घूमते हुए मिली थी। जिसे वह एहतियात के तौर पर अपने घर ले गई। पुलिस ने उसे बच्ची को थाने में लेकर आने को कहा। जिसके बाद महिला बच्ची को लेकर थाने पहुंची। बच्ची के सकुशल बरामद होने से पुलिस और स्वजन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्ची को उसके स्वजन की सुपुर्दगी में दे दिया।