Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौराहों पर दौड़ रहे वाहन, सुस्ता रही पुलिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में जाम यूं ही नहीं लग रहा है। इसके लिए ट्रैफिक को संचालित करने वाले जिम ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौराहों पर दौड़ रहे वाहन, सुस्ता रही पुलिस

    जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में जाम यूं ही नहीं लग रहा है। इसके लिए ट्रैफिक को संचालित करने वाले जिम्मेदार है। इनकी तरफ से जाम लगे या फिर वाहन भिड़े। इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। किसी को कुर्सी पर बैठकर तो किसी को बाइक पर बैठकर ड्यूटी के घंटे पूरे करने है। गुरुवार को तो शहर के अधिकांश चौराहों पर यह नजारा देखने को मिला। कई तो ड्यूटी छोड़कर मोबाइल पर व्यस्त दिखे तो कुछ ड्यूटी प्वाइंट से ही गायब मिले। इन पर नजर रखने वाले हाकिम साहब भी इनकी कारगुजारियों को अनदेखी करने में लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जिस दिन जाम न लगता हो। बात चाहे हाईवे की की जाएं या फिर शहर के अंदरुनी हिस्सों की। हर जगह जाम लग रहा है। शहर में 100 से अधिक ट्रैफिक होमगार्ड हैं तथा नौ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती तो नाम की ही है। शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मी डयूटी के बजाय आराम फरमाते हैं। शहर के अति व्यस्तम चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक ड्यूटी के नाम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होगमार्ड खानापूर्ति करते नजर आए। किसी अधिकारी ने भी इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि शहर में हर दिन लोग जाम से जुझ रहे हैं। कई चौराहों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों के बीच जान जोखिम में डालकर लोगों को सड़क पार करनी पड़ रही है।

    त्योहारों पर जीरो जोन का पालन पड़ेगा भारी

    त्योहारों पर जीरो जोन शहर पर भारी पड़ सकता है। सुबह से शाम तक भारी वाहन बाजारों में घुसकर जीरो जोन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस की ओर से शहर के बीटी गंज, मेनबाजार, सिविल लाइंस में जीरो जोन लागू किया गया है। सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम आठ बजे तक जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद सुबह 10 बजे के बाद भी जीरो जोन में भारी वाहनों की एंट्री हो रही है। दुकानों पर सामान लेकर आने वाले भारी वाहन रात के बजाय दिन में ही बाजारों में दाखिल हो रहे हैं। पुलिस भी इन पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। जबकि बाजारों में करवाचौथ को लेकर भीड़ भाड़ होने लगी है। वहीं धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजारों में लगने वाली भीड़ को लेकर भी पुलिस की तरफ से जीरो जोन को कड़ाई से लागू नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन बाजारों में होने वाली भीड़ लोगों पर भारी पड़ सकती है।

    ट्रैफिक ड्यूटी के नाम पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जाएगा। ड्यूटी के नाम पर सुस्ताने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में जीरो जोन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए है।

    मणिकांत मिश्रा एसपी देहात रुड़की।