Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉपर्टी डीलर का खाता हैक करने का प्रयास

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 04:58 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रुड़की: शहर के प्रॉपर्टी डीलर का बैंक एकाउंट भी हैक करने का प्रयास हुआ। आरोपी ठग ने

    प्रॉपर्टी डीलर का खाता हैक करने का प्रयास

    संवाद सहयोगी, रुड़की:

    शहर के प्रॉपर्टी डीलर का बैंक एकाउंट भी हैक करने का प्रयास हुआ। आरोपी ठग ने प्रॉपर्टी डीलर के खाते से जुड़े उसके मोबाइल नंबर को बदलने के लिए दूसरा नंबर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया। गनीमत रही कि बैंक कर्मचारी समय रहते हरकत में आ गए और खाता हैक होने से बच गया। आरोपी जिस नंबर को बैंक में देकर ठगी करना चाह रहा था वह नंबर मुम्बई का निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के सिविललाइंस कॉलोनी निवासी सुरेश वर्मा शहर में प्रॉपर्टी डीलर हैं। सुरेश के मुताबिक उनका बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से अटैच करा रखा है। वह नेट बैं¨कग का भी इस्तेमाल करते हैं। बताया है कि किसी ने उनके नाम से बैंक में प्रार्थना पत्र देकर उनके खाते से अटैच किया गया मोबाइल नंबर हटाकर दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज कराने की मांग की गई थी। यह प्रार्थना पत्र आने पर बैंक के कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी डीलर सुरेश वर्मा के मोबाइल पर फोन किया और उनसे बैंक में आये प्रार्थना पत्र की बाबत जानकारी ली। सुरेश वर्मा ने बैंक कर्मियों को बताया कि उन्होंने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर बदलने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है और न ही उन्हें खाते का मोबाइल नंबर बदलना है। जिसके बाद बैंक ने प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर को शक है कि उसके खाते का नंबर बदलकर नेट बैं¨कग के जरिये खाते से रकम निकालने की योजना थी। प्रॉपर्टी डीलर ने सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस ने प्रार्थना पत्र में दिये गये आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो नंबर मुम्बई का निकला और उसकी लोकेशन हरियाणा की मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner