सूबे में खुलेंगे सौ इंदिरा अम्मा भोजनालय
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सौ नये इंदिरा अम्मा भो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सौ नये इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले जाएंगे। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उनकी आर्थिक मजबूती होगी, जिससे परिवार व समाज की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी। इसके लिए सरकार में शामिल लोगों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी भी मिलकर सहयोग करें। कहा यह हरिद्वार में दूसरी कैंटीन है। जल्द ही नये भोजनालय भी स्थापित होंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार देर शाम हरिद्वार बस स्टेशन परिसर में महिला सहायता समूह नई सोच की ओर से खुले इंदिरा अम्मा भोजनालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने पर जोर देती रही है। इस दिशा में बहुत से कार्य हुए भी हैं। आगे भी होगा। कहा दोबारा सत्ता में आने पर उनकी सरकार शत प्रतिशत महिलाओं को स्वरोजगार व नौकरी से जोड़ने का काम करेगी। रोडवेज के जीएम एसएस जैन से रुड़की में भी जल्द ही इंदिरा अम्मा कैंटीन खुलवाने के लिए कहा गया। कहा कि बीस तीस रुपये में सस्ता व गुणवत्तायुक्त भोजन गरीबों को मिलेगा तो उनकी मदद होगी। लेकिन इसका मकसद प्रदेश के व्यंजनों को भी प्रोत्साहित करना है। कहा कि इससे हमारी पहचान बढ़ेगी। उन्होंने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज से इस कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करने को कहा। सीएम ने स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर के संत रविदास घाट, विश्वकर्मा घाट का लोकार्पण किया। देहरादून रवाना होने से पहले उन्होंने शिवमूर्ति चौक पर भागीरथी घाट का लोकार्पण भी किया।
सिलाई मशीन दी
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पथरी क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक्कड़कला में मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं एवं किशोरियों के आजीविका के लिए 90 महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विभागों में महिलाओं के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति आरंभ की जाएगी। युवतियों की शिक्षा के लिए गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इंटर कालेज बनाने की घोषणा भी की। कहा कि उनकी सरकार ने मेरी बेटी मेरा अभिमान योजना के तहत पांच हजार रुपये की धनराशि देने का काम किया है। यह पूरे देश में पहला राज्य है। समाज के पिछड़े तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों और किए गए कार्यों को उनके द्वारा बनाए गए संविधान के तहत ही किया जाएगा। कहा इसमें किसी की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। बस स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी, पूर्व विधायक अंबरीश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, एसएसपी राजीव स्वरूप, सीडीओ डॉ मेहरबान ¨सह बिष्ट, पीडी डीआरडीए बालकृष्ण टम्टा, एएमए जिला पंचायत राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। जबकि एक्कड़कला में अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोह्हमद हारुन ने की और संचालन नईम कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक ममता राकेश, इरशाद अली आदि मौजूद थे।
'सरदार जी इसी जन्म में कुछ काम करा दो'
मुख्यमंत्री ने डीएम हरबंस ¨सह चुघ को सरकारी सरदार कहकर संबोधित किया। कहा सरदार जी तुसी मेरे इसी जन्म में कुछ काम करा दो। इस पर वहां उपस्थित लोगों की हंसी छूट पड़ी। कहा हरिद्वार में अपने कार्यालय परिसर व अन्य जगहों पर इंदिरा अम्मा भोजनालय खोलने के काम में तेजी लाएं।
बहादराबाद में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण
बहादराबाद: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बहादराबाद ब्लॉक परिसर में राजा पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया। कहा हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुष सभी जातियों एवं वर्गो के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं। पृथ्वीराज चौहान की वीरता अतुलनीय है। जब उन्हें पराजित कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पराजित नहीं हुआ मेरी सेना पराजित हो गई है। मुख्य मंत्री ने बोंगला बाईपास को पृथ्वीराज चौहान मार्ग के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए डीएम को जगह देखने के लिए कहा गया। कार्यक्रम की संयोजक राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति की स्थापना इस क्षेत्र की पुरानी मांग रही है। मुख्यमंत्री ने इसे पूरा कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसीदास तथा संचालन कुलवंत चौहान ने किया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, विधायक ममता राकेश, ब्लॉक प्रमुख सुरेशो देवी, जसवंत चौहान, पदम ¨सह चौहान, महेश प्रताप राणा, दयानन्द चौहान, योगेन्द्र ¨सह चौहान, बाबू वीरेंद्र चौहान, केपी चौहान आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।