हमेशा प्रासंगिक रहेंगे महामना के विचार
संवाद सहयोगी, हरिद्वार: महामना मदन मोहन मालवीय के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने हमेशा ही भा
संवाद सहयोगी, हरिद्वार: महामना मदन मोहन मालवीय के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने हमेशा ही भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। शनिवार को श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली की ओर से सप्तऋषि आश्रम भूपतवाला में महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही गई।
मुख्यअतिथि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए। सभा के महामंत्री सरदारी लाल गोस्वामी एवं उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि मालवीय जी ने हमेशा भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया। सभा के अर्थ एवं कार्यालय मंत्री डॉ. रामपाल विज ने कहा कि मालवीय जी एक महान समाजसेवी और मानवतावादी थे। इस अवसर पर सभा की ओर से प्रकाशित सनातन संवर्द्धनी अर्द्धवार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। सभा के महामंत्री डॉ. देशबंधु गुप्ता ने बताया कि सामूहिक भजन-गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से एसडी फुर्लवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर (पंजाब) तथा श्री जगदेव ¨सह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि हरिद्वार ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार श्री स्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म पब्लिक स्कूल होशियारपुर हरियाणा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला छावनी के अनिरुद्ध शर्मा ने प्रथम तथा रितिक गुप्ता एवं सनातन धर्म फुर्लवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की अंकिता शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार डीएसवी विद्या स्कूल अंबाला छावनी के छात्र देवांश ने प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार सनातन धर्म फुर्लवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की छात्रा प्रियंका, द्वितीय पुरस्कार सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला छावनी के छात्र आदित्य मित्तल तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से एसडी विद्यालय अंबाला छावनी के पलक खन्ना तथा केके सीनियर स्कूल राजपुरा पंजाब की छात्रा नेहा रानी ने प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. भारती बंधु, डॉ. परमजीत, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. नन्द किशोर आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।