आईसक्रीम व ओखली मिले चुनाव चिह्न
जागरण संवाददाता, रुड़की: अंतिम चरण के मतदान के लिए बुधवार को रुड़की और नारसन विकासखंड में प्रत्याशियों
जागरण संवाददाता, रुड़की: अंतिम चरण के मतदान के लिए बुधवार को रुड़की और नारसन विकासखंड में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। किसी को अनाज की बाली मिली तो कोई कार में सवार हो गया, किसी के हिस्से में अंगूठी आई तो किसी को इमली और ओखली का चुनाव चिह्न पाया। चुनाव निशान लेने में भी प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।
जिले में पहली बार तीन चरणों में पंचायत के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 27 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तीसरे चरण के चुनाव के बुधवार को रुड़की और नारसन विकासखंड में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए। चुनाव चिह्न लेने के लिए सुबह से ही ब्लाक मुख्यालय पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। चुनाव चिह्न लेने में भी प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया कोई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर ब्लाक मुख्यालय पहुंचा तो कोई समर्थकों को गाड़ियों में भरकर आया। रुड़की विकासखंड में तो देर शाम तक लोगों का हुजूम लगा रहा, इसकी वजह से रुड़की-सलेमपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को भी बड़ी मुश्किल से यातायात को सुचारु करना पड़ा। निर्वाचन अधिकारी एमएस नयाल ने बताया कि सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालय से चुनाव चिह्न का वितरण शुरू कर दिया गया था, लेकिन दोपहर बाद ही अधिकांश प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेने के लिए पहुंचे, इससे देरी से चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य निपटा। नारसन विकासखंड में भी प्रत्याशियों ने चुनाव चिह्न लेने के लिए जमकर शक्ति प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचे।
चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वालों की रही भीड़
ब्लाक मुख्यालय के बाहर चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वालों ने भी अपने स्टॉल लगा लिये। प्रत्याशियों ने भी चुनाव चिह्न के स्टीकर, पोस्टर, नमूना बैलेट पेपर, टोपियां, झंडी आदि खरीदी।
कम पड़ गए नमूना बैलेट पेपर
रुड़की विकास खंड में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान के नमूना बैलेट पेपर तो बड़ी संख्या में पहुंच गए लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों के बैलेट पेपर की संख्या कम रही, जिसकी वजह से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का नमूना देने में दिक्कत आई।
यहां का है सबसे बड़ा बैलेट पेपर
रुड़की विकासखंड में टोडा गांव में 19 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। यहां का सबसे बड़ा बैलेट पेपर बना है। इसी तरह से क्षेत्र पंचायत सदस्य का सबसे बड़ा बेलेट पेपर भंगेड़ी महावतपुर गांव का है। यहां पर 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसके अलावा मगरूबपुर ग्राम पंचायत में एक वार्ड में सात प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस वार्ड का सबसे बड़ा मतपत्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।