Haridwar: हर की पैड़ी पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते 10 गिरफ्तार, ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई
हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब पीकर गंगा घाट पर हुड़दंग मचा रहे 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट के तहत सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया। गिरफ्तार किए गए लोग गाजियाबाद मुजफ्फरनगर हरिद्वार लक्सर और हाथरस के निवासी हैं। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब पीकर गंगा घाट पर हुड़दंग मचा रहे 10 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस एक्ट में जुर्माना वसूला गया है।
आरोपितों के नाम चेतन व दीपांशु निवासीगण लाल कुआं बादलपुर जिला गाजियाबाद, अक्षय कुमार निवासी मुंडभर थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर, सनी निवासी हड़ौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर, अंकित कुमार निवासी सिसौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर, राहुल व रामू निवासीगण ब्रह्मपुरी हरिद्वार, परविंदर निवासी पीतपुर लक्सर, हरिद्वार, शुभम निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार, विकास पुत्र निरपाल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।