उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: अस्पताल से जच्चा-बच्चा को लेकर लौट रहा था परिवार, नहर में घुसी कार; नवजात समेत 4 की मौत
हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार दिन के नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई। परिवार एसटीएच अस्पताल से जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कराकर किच्छा लौट रहा था, तभी उनकी कार दमकल विभाग के पास नहर में गिर गई। हादसे में नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊ की जान चली गई, जबकि मां और चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक के नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई, जिससे एक ही परिवार में मातम छा गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। एसटीएच से जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर किच्छा लौट रहे परिवार की कार दमकल विभाग के पास नहर में घुस गई। हादसे में चार दिन के नवजात उसके पिता, नानी समेत चार लोग की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग की हालत गंभीर है। घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार किच्छा के बरा निवासी एक महिला को चार दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर एसटीएच लाया गया था। जहां उसने बेटे को जन्म दिया था। बुधवार सुबह सात बजे अस्पताल से जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया था। इसके बाद परिवार कार से दोनों को लेकर वन विभाग के बगल से जा रही नहर के रास्ते किच्छा जा रहा था। मोड़ पर चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।
कार सीधे नहर में जाकर पलट गई। किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला पाया। पुलिस और दमकल टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार सवारों को बाहर निकाला। इस हादसे में नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊ की मौत हो गई। जबकि मां, चालक समेत तीन घायल हैं। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।