Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में बस चेकिंग व अभद्रता पर टीआइ पर गिरी गाज, भवाली किया गया तबादला

    शराब के नशे में धुत होकर मुजफ्फरनगर में दिल्ली-गोपेश्वर बस को रोककर यात्रियों से अभद्रता करने वाले यातायात निरीक्षक (टीआई) गिरीश चमोली का देहरादून ग्रामीण डिपो से नैनीताल मंडल के भवाली डिपो में तबादला कर दिया गया है। परिवहन निगम ने जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की है। टीआई चमोली के विरुद्ध आरोप-पत्र भी तैयार किया जा रहा है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें वह ड्यूटी पर न होते हुए भी बस रोक रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शराब के नशे में धुत होकर दिल्ली-गोपेश्वर मार्ग की बस को मुजफ्फरनगर में देर रात चेकिंग के लिए रोकने और यात्रियों से अभद्रता करने के आरोपित यातायात निरीक्षक (टीआइ) गिरीश चमोली पर आखिरकार गाज गिर ही गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट के बाद टीआइ चमोली का तबादला देहरादून ग्रामीण डिपो से नैनीताल मंडल के भवाली डिपो में कर दिया है। वहीं, मामले में टीआइ चमोली के विरुद्ध आरोप-पत्र की तैयारी भी की जा रही है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ था। घटना गत 09-10 जून की मध्य रात्रि करीब पौने तीन बजे मुजफ्फरनगर के छपार टोल प्लाजा की है।

    निगम के अनुसार ऋषिकेश डिपो की एक साधारण बस (यूके07-पीए-5973) दिल्ली से गोपेश्वर जा रही थी। इसी बीच चेकिंग टीम ने बस को छपार टोल क्रास करने के बाद रोका। बस यात्रियों से फुल थी और डिग्गी में यात्रियों का कुछ निजी सामान भी था। आरोप है कि चेकिंग टीम में शामिल टीआइ गिरीश चमोली शराब के नशे में धुत थे।उन्होंने बस में व्यावसायिक सामान ले जाने का आरोप लगाते हुए परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी तो यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया।

    यात्रियों ने डिग्गी में रखे सामान के बिल और उसके माल भाड़े का टिकट भी दिखाया। आरोप है कि इसके बावजूद टीआइ चमोली और उनके साथी टीआइ नवीन तिवारी बस को करीब एक घंटे रोककर खड़े रहे। परिवहन निगम ने पूरे मामले की जांच कराई। इसके बाद महाप्रबंधक (प्रशासन) सोनिया पंत ने आरोपित टीआइ गिरीश चमोली का तबादला भवाली डिपो कर दिया।

    वीडियो हुई थी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

    शराब के नशे में बस की चेकिंग करने वाले टीआइ के विरुद्ध यात्रियों के हंगामे की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर 10 जून को प्रसारित हुई थी। बताया गया कि चेकिंग के दौरान हंगामा व बाहर खड़े परेशान यात्रियों को देखकर वहां से गुजर रहे एक यूट्यूबर ने टीआइ की वीडियो बना ली थी। साथ ही यात्रियों से परेशानी व घटना को लेकर बातचीत भी की थी। जिसके बाद यह वीडियो अगले दिन प्रसारित हो गई।

    वीडियो का संज्ञान लेकर ही परिवहन निगम मुख्यालय ने आरएम सुरेश चौहान को जांच कराने के आदेश दिए थे। सूत्रों ने बताया कि जांच के आदेश के बाद ही टीआइ गिरीश चमोली मेडिकल लीव पर चले गए। किसी और टीआइ की थी ड्यूटी निगम प्रबंधन की जांच में पता चला कि जिस रात यह घटना हुई, उस समय टीआइ नवीन तिवारी के साथ दूसरे टीआई नवीन श्रीवास्तव की ड्यूटी थी। टीआइ गिरीश चमोली की ड्यूटी उस दिन सुबह की पाली में थे। बावजूद इसके टीआइ अपनी मनमर्जी से रात की पाली में ड्यूटी कर रहे थे।

    16 जून को दी परिचालक के विरुद्ध रिपोर्ट टीआइ गिरीश चमोली के विरुद्ध कार्रवाई का एक आधार यह भी बना कि नौ जून की देर रात बस चेकिंग की रिपोर्ट उन्होंने 16 जून को दी। दरअसल, जब उनके विरुद्ध जांच शुरू हुई तो उन्होंने एजीएम हरिद्वार डिपो को 16 जून को रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने दिल्ली-गोपेश्वर बस सेवा में बिना माल भाड़े के अधिक सामान परिवहन का आरोप लगाया है। बताया जा रहा कि टीआइ चमोली के विरुद्ध पर्वतीय डिपो से जुड़ी एक जांच और लंबित चल रही है।