इंस्टाग्राम पर डाली आत्महत्या की पोस्ट, अमेरिका से अलर्ट; युवक की बचाई जान
युवक ने फांसी लगाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।इसके बाद पुलिस ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और हरिद्वार में टेटू बनाने का काम करता है। पारिवारिक समस्या होने के कारण वह आत्महत्या करने जा रहा था। इसके लिए उसने एक पोस्ट इंस्टाग्राम में पोस्ट की।
जागरण संवाददाता, देहरादून: साइबर थाने में तैनात अपर उपनिरीक्षक, आरक्षी व हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ से एक नौजवान की जान बच गई। अमेरिका से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस टीम ने आधे घंटे में युवक का घर ढूंढ निकाला और उसकी जिंदगी बचाई। इसके बाद पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और रिश्तेदारों के सिपुर्द कर दिया।
गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे मेटा कंपनी की ओर से अमेरिका से फोन व ईमेल से नोडल अधिकारी (मेटा) व सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट प्रसारित की है। जिस व्यक्ति ने यह पोस्ट की थी, उसका यूआरएल नंबर जारी किया गया। साइबर थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक मुकेश चंद व आरक्षी नितिन रमोला पोस्ट प्रसारित करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी।
इसके साथ ही दोनों जवानों ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। बड़ी मशक्कत के बाद युवक की लोकेशन घर पर मिली और हरिद्वार पुलिस को उस लोकेशन पर भेजा। साइबर पुलिस की तकनीकी जांच व हरिद्वार पुलिस की फील्ड कार्रवाई की बदौलत रात 11 बजे पुलिस युवक के घर पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।इसके बाद पुलिस ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और हरिद्वार में टेटू बनाने का काम करता है। पारिवारिक समस्या होने के कारण वह आत्महत्या करने जा रहा था। इसके लिए उसने एक पोस्ट इंस्टाग्राम में पोस्ट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।